कटनी नगर में स्थित सरसवाही वन के प्रभारी श्री शक्तिपाल सिंह से आज एक सुखद समाचार प्राप्त हुआ. उन्होंने बताया कि इस साल किसी भी वन्य प्राणी की जल की कमी के कारण मृत्यु नहीं हुई है. यह परिणाम काव्या संस्था और वन विभाग के संयुक्त प्रयासों से संभव हुआ है.
ज्ञात हो कि काव्या संस्था ने वन्य प्राणियों के लिए एक जलाशय बनाया है जिसके कारण जानवरों को अपनी जान ख़तरे में डालकर एक व्यस्त उच्च मार्ग को पार करके दूसरी जगह पानी के लिए नहीं जाना पड़ता.
वन्य जीवन की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है. कृपया काव्या फाउंडेशन की निम्नांकित वन परियोजनाओं में अपना आर्थिक/श्रम दान प्रदान करें:
1. वन सफाई अभियान
2. जलाशय निर्माण/जल आपूर्ति
3. पौधारोपण
4. बर्ड सेंचुरी