हमारे मिर्ची के पौधे की पहली दो पत्तियाँ! आप भी अपने घर में कुछ पौधे लगाएँ; और यदि पौधे लगे हैं, तो उन्हें महसूस करें. बस पानी डालकर भूल न जाएँ, बल्कि कुछ देर उनके सौंदर्य को निहारें. उनके अंदर से प्रस्फुटित होते जीवन की फुहार में अपनी आत्मा को भिगोएँ.