काव्या संस्था की प्रतिभाशाली कथक नृत्यांगना
Date: 29thOct
Place: पटाया (थाईलैंड)
काव्या संस्था की उभरती हुई कथक नृत्यांगना आस्था गुप्ता ने थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हिस्सा लिया। उन्होंने ABSS Global Council of Art & Culture द्वारा आयोजित 15th Cultural Olympiad of Performing Arts (25 से 29 अक्टूबर 2025, पटाया, थाईलैंड) में युवावर्ग की शास्त्रीय श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।