Date: 27thJuly
Place: Katni (M.P.)
केंद्रीय विद्यालय (कटनी) में आज 27/07/24 को काव्या संस्था के "पौधारोपण अभियान 2024" का दूसरा चरण संपन्न हुआ. पौधारोपण कहने में तो आकर्षक लगता है, लेकिन बहुत मुश्किल काम होता है. पहले ज़मीन खोजो. फिर गड्ढे करवाओ. कितने और कौन प्रजाति के पौधे लगने हैं निश्चित करो. दिन चुनो. दल तैयार करो. नर्सरी से पौधे स्थल तक पहुँचाओ. बारिश और कीचड़ से जूझो. तपती गर्मी झेलो. रोपने के बाद पौधों पर नज़र रखो. दान एकत्रित करो. उदासीन लोगों से निपटो जो केवल तस्वीर खिंचवाने आते हैं. और भी जाने क्या क्या! फिर भी अस्तित्व की ऊर्जा और मार्गदर्शन से काव्या परिवार काम करता चला जा रहा है.